अरवल। सदर अस्पताल परिसर स्थित एएनएम कॉलेज में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ वार्षिक लैंप लाइटिंग, कैपिंग सेरेमनी तथा ओथ का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ राय कमलेश्वर नाथ सहाय, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ विद्याभूषण प्रसाद, गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ अरबिंद कुमार एएनएम स्कूल के प्राचार्य सोनी कुमारी शर्मा ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्ज्वल कर किया।
इस अवसर पर एएनएम कॉलेज की प्रशिक्षु छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में नृत्य व गीत प्रस्तुत कर शमा बांध दिया। इस अवसर पर सिविल सर्जन ने कहा कि नर्सिंग ऐसा पेशा है जिसमें निस्वार्थ भाव से सेवा करना निहित है। समाज के लिए चिकित्सा कर्मी एक आदर्श प्रस्तुत करते हैं रोगियों की सेवा और उनकी देखभाल करना स्वास्थ्य सेवा में प्राथमिकता होती है।
सी एस ने छात्राओं का उत्साह बढ़ाया कहा जहां कार्य करें वहां मिशाल कायम करें डाक्टर को भगवान का दर्जा दिलाने में नर्स एवं एएनएम का बहुत बड़ा योगदान होता है। इस पवित्र पेशे को ईमानदारी से किया जाए तो निश्चित ही सभी चिकित्सा कर्मी आज के युग के भगवान कहे जा सकते हैं। इस दौरान 54 छात्राओं को कैपिंग सिरेमनी किया गया और उन्हें शपथ दिलाई गयी। कार्यक्रम में वरीय लिपिक राजू ओझा, ट्विटर और छात्राएं उपस्थित हुई।