अरवल । रामनवमी का त्यौहार जिले में हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया इसको लेकर शहर से लेकर गांव के दुकान महावीरी ध्वजा से पटा हुआ था. हर जगह भगवान श्री राम की जन्मोत्सव मनाने की तैयारी दिखी रामनवमी को लेकर अपने अपने घरों में और मंदिरों में बजरंगबली की पूजा की गई और ध्वज स्थापना किया गया।
इस पर्व को लेकर लोग सुबह से पूजा की तैयारी में दिखाई दिए. वही दूसरी ओर महुआबाग श्री राम नवमी पूजा कमिटी के तत्वाधान में रामनवमी शोभायात्रा निकाली गई. जो महुआ बाग से चलकर शहर के विभिन्न मार्गो का भ्रमण किया. इससे पहले पूजा कमेटी के अध्यक्ष सूरज कुमार सचिव राहुल कुमार, संरक्षक सिद्धनाथ प्रसाद, राजा कुमार, ज्ञानी कश्यप, प्रदुमन कुमार एवं सभी सदस्यों के द्वारा विधि-विधान पूर्वक पूजा अर्चना किया गया. पूजा अर्चना के बाद शोभा यात्रा निकाली गई. शोभायात्रा में रामलला, राधा कृष्ण, शिव पार्वती, बजरंगबली एवं अन्य देवी देवताओं की अलग-अलग झांकी निकाली गई। शोभायात्रा के आगे आगे बाइक सवार हनुमान ध्वज लिए कार्यकर्ता जय श्रीराम के जयघोष करते हुए बढ़ रहे थे।
दर्जनों घोड़े पर सवार भक्त, ऊट उसके पीछे बैंड बाजा, नाचते थिरकते लोग और जयकारा लगाते हुए भक्त चल रहे थे. उसके पीछे मुख्य रथ पर भगवान श्री राम जानकी और हनुमान, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न का झांकी चल रहा था. जुलूस में शामिल लोग में एक खासियत दिख रहा था कि इसमें युवा बुजुर्ग सब लोग थे लेकिन सब संयमित थे. रामनवमी कमेटी के लोग भी बार बार किसी की भावना आहत नहीं हो. इसका अपील कर रहे थे। शोभा यात्रा में जगह-जगह पर पुलिस पदाधिकारी और भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए थे। शोभा यात्रा के मार्ग में जगह जगह पुलिस बल के साथ दंडाधिकारी की तैनाती कि गयी थी।
वहीं अनुमंडल पदाधिकारी ओमप्रकाश एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुश्री कृति कमल, प्रखंड विकास पदाधिकारी सुषमा कुमारी, अंचल अधिकारी विजया कुमारी, सदर थाना प्रभारी मो अली सबरी खुद महुआबाग से ही जुलूस के साथ ही पैदल चल रहे थे. यात्रा समाप्ति तक तीनों पदाधिकारी शोभा यात्रा के साथ चलते हुए दिखाई दिए. इसके साथ ही वीडियो रिकॉर्डिंग और ड्रोन से भी निगरानी सुरक्षा के मद्देनजर हो रही थी. शोभा यात्रा पर नजर रखने के लिए एक ओर जहां पुलिस की तैनाती की गई थी. वही सिविल ड्रेस में भी पुलिस आम आदमी के वेश भूषा में चल रही थी. जो शरारती तत्वों पर नजर रख रहे थे।
श्री रामनवमी शोभा यात्रा का विभिन्न पूजा कमेटी के द्वारा जगह जगह पर स्वागत किया गया तो कहीं कहीं पर फूलों कि वर्षा भी किया गया. शोभा यात्रा के मार्ग में जगह जगह लोगो के द्वारा एवं पूजा कमेटी सामाजिक संस्थाओं के द्वारा पीने कि पानी तो कहीं शर्बत का व्यवस्था किया गया था। रामनवमी शोभा यात्रा में जिला के समाजिक राजनितिक कार्यकर्ता शामिल हुए। जिसमें जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि सुधीर शर्मा, भाजपा नेता पियूष शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी, समाजसेवी बिक्रम सिंह मुख्य रूप से शामिल हुए।