Bakwas News

महापर्व चैती छठ के चार दिवसीय अनुष्ठान के दूसरे दिन व्रतियों ने मनाया खरना

अरवल। सुर्योपासना का चार दिवसीय अनुष्ठान के दूसरे दिन छठ व्रतधारियों ने खरना के प्रसाद ग्रहण कर सम्पन्न किया। सनातन धर्मावलंबियों का महान पर्व छठ के मौके पर शनिवार को खरना के दिन आसपास के गांव के कई दर्जन श्रद्धालु किंजर सूर्य मंदिर परिसर पहुंचे कर अनुष्ठान प्रारंभ किया, सबसे पहले श्रद्धालु पवित्र पुनपुन नदी में स्नान कर भगवान भास्कर को जलाभिषेक किया। फिर संध्या होते ही मंदिर परिसर एवं आसपास में बने सामुदायिक भवन, यात्री निवास राम झरोखा एवं समियाना में रहकर खरना का प्रसाद बनाया और प्रसाद ग्रहण करने के बाद व्रती 36 घंटे का निर्जला उपवास प्रारंभ कर दिया।

 

किंजर सूर्य मंदिर परिसर के पास बने मुख्तार सिंह यात्री निवास में अपने परिवार वालों के साथ रूके पटना जिले के सिगोड़ी थाना अंतर्गत नदहरी ग्राम निवासी जगदीश सिंह, मर्दन विगहा करपी निवासी राजेंद्र सिंह, संतोष कुमार ने बताया कि हम लोग प्रतिवर्ष चैती माह का छठ व्रत करने यही आते हैं यहां काफी साफ सुथरा पुनपुन नदी का पानी मिलता है साथ ही रहने सहने के लिए मंदिर समिति की ओर से कमरे बरामदा एवं समियाने की व्यवस्था की जाती है खरना के दिन जहानाबाद नेहालपुर कसमां झुनाठी धानाडिहरी मखदुमपुर आदि इलाके से भी काफी संख्या में श्रद्धालु किंजर पुनपुन नदी पक्का सीढ़ी घाट पर आकर खरना का प्रसाद बनाया एवं ग्रहण किया पहला एवं दूसरा अर्घ्य के लिए तैयारी प्रारंभ कर दी है।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment