Bakwas News

महुआवा व प्रोजेक्ट इंटर स्कूल में आयोजित दीक्षांत समारोह में स्कूली छात्र छात्राओं की प्रस्तुती देख गदगद हुये अभिभावक

आमस (गया)  धर्मेन्द्र कुमार सिंह


गया जिले के आमसमें संचालित शिवबालक बालिका प्रोजेक्ट इंटर स्कूल व महुआवां प्लस टू हाई स्कूल में सोमवार को दीक्षांत समारोह आयोजित कर 10वीं, 11वीं व 12वीं की परीक्षा बेहतर अंक से पास करने वाले छात्र-छात्राओं के बीच वार्षिक प्रगति पत्र बांटे गये। प्रोजेक्ट स्कूल की छात्राओं द्वारा पेश की गई बेहतर सांस्कृतिक प्रस्तुती देख अभिभावक गदगद हो गये। हालांकि यहां बहुत कम अभिभावक पहुंचे थे। छात्राओं ने लोस चुनाव में अभिभावकों से वोट करने की अपील भी की। पुष्पा व जुही कुमारी ने मतदान अधिकार पर भाषण प्रस्तुत कर अभिभावकों को वोट करने के प्रति प्रेरित की। इंटर में 454 अंक लाकर श्रुती गुप्ता स्कूल टॉपर रही थी। जबकि मुस्कान, शालीनी, पल्लवी, सुहानी, चुन्नी आदि छात्राओं ने भी बेहतर अंक से पास की थी।

 

रिटायर्ड हेडमास्टर सुरेन्द्र सिंह, रामस्वरूप सिंह, विक्रम सिंह, थानाध्यक्ष इंद्रजीत कुमार व बीडीओ एके आर्य ने छात्राओं की प्रगति की सराहना करते हुये आगे इसी तरह कठीन परिश्रम के साथ पढ़ाई करने की सलाह दी। इधर स्कूल में पहली बार इस तरह की व्यवस्था देख अभिभावक सरकारी शिक्षा व्यवस्था में हुई बदलाव की आपस में चर्चा करते दिखे। कार्यक्रम का संचालन सुमनलता व ज्ञानती गौड़ ने की। कार्यक्रम में दिनेश पांडे, चंदन गुप्ता, बब्लू अंसारी, संतोष सिंह, महुआवा स्कूल के प्राचार्य जाहिद नसीम, वरूण मिश्रा, जाहीद नसीम, रंजन, प्रियंका, कुंदन, रंजीत, सुनील पासवान, अमृता सिंह, नामदेव, तरन्नुम, अंकिता आनंद आदि शिक्षक व अभिभावक रहे।

Leave a Comment