Bakwas News

सिविल सर्जन ने सदर अस्पताल अरवल का किया औचक निरीक्षण

शनिवार को सिविल सर्जन डॉ कमलेश्वर नाथ सहाय के द्वारा सदर अस्पताल अरवल का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में सिविल सर्जन ने निबंधन काउंटर, ऑपरेशन थियेटर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सिजेरीयन ऑपरेशन के बाद भर्ती मरीज का हाल समाचार लिये. इस दौरान मरीज के पति हरेंद्र कुमार सिंह ग्राम राशिदपुर ने आरोप लगाया कि ऑपरेशन से बच्ची ने जन्म लिया, ऑपरेशन के बाद सब ठीक रहने के बाद एक जीएनएम ने 500 रुपये की मांग कि और मुझसे ले ली यह कहते हुए कि नहीं देने पर इलाज सही से नहीं करेंगे। जिसके बाद सिविल सर्जन ने ओटी प्रभारी को बुलाया, जिसे देखते ही हरेंद्र ने पहचान लिया. जिसके बाद सिविल सर्जन नेअस्पताल प्रबंधक मो० रिजवान को बुलाकर तत्काल ओटी प्रभारी को हटाने का आदेश दिया, और कहा कि इनपर विभागीय कार्यवाई किया जायेगा।

 

सिविल सर्जन ने लेबर रूम में भतीं फेकूबिगहा के भतीं मरीज के परिजन को बुलाकर पूछा कि किसी को पैसा दिए है उसने बताया कि आशा को दिए हैं, 400 रुपया मिठाई खाने के लिए जिस पर उन्होंने आशा पर कार्रवाई करने का आदेश दिया। सिविल सर्जन ने कहा कि कोई भी मरीज के परिजन से एक रुपये की भी मांग करता है तो सूचना मिलने के उपरांत उस पर कार्रवाई की जाएगी।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment