अरवल। सदर थाना परिसर में गुरुवार को रामनवमी और ईद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सदर अंचलाधिकारी कुमारी विजीया ने की। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए उन्होनै कहा कि रामनवमी और ईद मुबारक लेकर शांति समिति की बैठक अयोजित की गई। बैठक में सदर प्रखंड क्षेत्र से जुटे जनप्रतिनिधियों एवं विभिन्न पार्टी के अधिकारियों के अलावा सामाजिक कार्यकर्ता ने भाग लिया। अंचलाधिकारी ने कहा कि अभी रमजान का पवित्र महीना चल रही है। मुस्लिम भाईयों ने रमजान में रोजा रखते हैं। इन्होंने शांति समिति की बैठक में जुटे हुए लोगो से शांति एवं सौहार्द पूर्वक ईद मनाने और रामनवमी का शांति पूर्वक जुलूस निकालने को अपील किया। इन्होंने कहा ईद में अशांति फैलाने वाले असमाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर बनी रहेगी।
बैठक में सदर थानाध्यक्ष मोहम्मद अली सावरी ने असमाजिक तत्वों विशेष चर्चा की। वही थाना अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि आप सबों को सजग रहने की शख्त जरुरत है। समाज में कुछ वैसे लोग भी ऐसे होते हैं जो अशांति फैलाना चाहते हैं। जैसे ही इस बात की खबर किसी को मिली या किसी तरह के अप्रिय घटना की सूचना आपको हो या संदेह लगे ,थाना को तुरंत सूचित करें ।ताकि समय रहते उसपर पाबंदी लगाई जा सके। इस मौके पर नगर परिषद उपाध्यक्ष प्रतिनिधिशाह फराज, महुआबाग रामनवमी कमेटी अध्यक्ष सूरज कुमार , वार्ड पार्षद नूरैंन जोहर , दीपू कुमार, कौशलकुमार, महावीर चौक दुर्गा पूजा समिति सदस्य सुधीर कुमार एवं मोनू जायसवाल समेत कई लोग उपस्थित थे |