जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह के द्वारा लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिले में मतदान से संबंधित लोगो का विमोचन समाहरणालय सभाकक्ष में किया गया। इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा लोगो के बारे बताया गया कि यह लोगो समाज के सभी वर्गों को दर्शाता है। साथ ही अरवल में अब तक के हुए विकास कार्यों को भी परिलक्षित करता है। यह मतदान एवं जिले की महत्ता के समावेशी स्वरूप को प्रदर्शित करता है।
जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि एक जिम्मेवार समाज की यह पहचान है कि वह अपनी पुरानी धरोहर को साथ रखते हुए विकास के रथ पर आरूढ़ रहता है एवं इतिहास से सीख लेते हुए अपने भविष्य का निर्माण करता है। यह लोगो किसानों की मेहनत को भी दर्शाता है एवं आने वाली पीढ़ी के शिक्षा को भी। इसके साथ ही जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा अरवल के द्वारा चुनाव का टैग लाईन भी मीडिया कर्मियों के साथ साझा किया गया। इस चुनाव का टैग लाईन है- “अरवल ने यह ठाना है. मतदान प्रतिशत बढ़ाना है”। उनके द्वारा बताया कि जिले में 251 बूथ लो-वीटीआर वाले हैं, जिसमें स्वीप गतिविधि चलाकर मतदाता प्रतिशत को बढ़ाया जा रहा है।