कलेर,अरवल । जिले के कलेर थाना क्षेत्र के बेलाव गांव स्थित आहर के समीप खलिहान में रखे 30 बीघा का पुआल जलकर खाक हो गया है| मिली जानकारी के अनुसार खलिहान में रखें बेलावं निवासी शिव यादव 25 बीघा एवं राजेंद्र चौधरी का 5 बीघा का पुआल खलिहान में रखा हुआ था जो आग लगने के कारण दोनों किसान का पुआल जलकर खाक हो गया है |इसकी सूचना स्थानीय ग्रामीणों ने अग्निशमन विभाग की टीम को दी ।
सूचना के उपरांत अग्निसमन विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंच कर आग बुझाया एवं स्थानीय ग्रामीण ने भी आग बुझाने में मदद किया |हालांकि पछुआ हवा तेज चलने के कारण आग की लपेट इतना तेज थी कि आग बुझाने में लोगों को काफी कठिनाई का सामना करना पडा | किसी तरह आग पर काबू पाया गया | हालांकि थोड़ा देर के लिए अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया|इस आग लगी की घटना से किसान को काफी नुकसान पहुंचा है | इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मदद करने की गुहार लगाई है| आग कैसे लगी है इसके बारे में जानकारी किसी को पता नहीं चल पाया है |इस घटना में तीस बीघे की पुआल जलने की बात बताई जा रही हैं|