अरवल : करपी एवं वंशी प्रखंड के अलग-अलग क्षेत्रों में लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए। जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी वर्षा सिंह के निर्देश पर करपी प्रखंड के अइयारा,रामपुर एवं वंशी प्रखंड के रामगढ़ में मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम चलाया गया। करपी प्रखंड के उच्च एवं मध्य विद्यालय अईयारा में प्रशिक्षु बीडीओ अमरनाथ एवं निशा कुमारी ने विद्यार्थियों एवं शिक्षको के साथ मतदाता शपथ कार्यक्रम के साथ मतदान की महता पर चर्चा की।
उधर वंशी प्रखंड के उच्च विद्यालय रामगढ़ में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी प्रहलाद पंडित के द्वारा बच्चो एवं शिक्षको को शपथ दिलाते हुए अभिभावकों में जागरूकता पैदा करने के लिए संदेश दिया गया।अधिकारियों ने बताया की पिछले चुनावों में कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केंद्रों के मतदाताओं को जागरूक करने का अभियान चलाया जा रहा है,जिससे इस चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाया जा सके।
सभी प्रखंडों में मेरा पहला वोट देश के लिए “अभियान के अंतर्गत चुनाव पाठशाला का आयोजन किया जा रहा है। सभी मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया के बारे में बताया जा रहा है। फ्लेक्स पोस्टर के माध्यम से ईवीएम वीवीपीएटी के बारे में भी जानकारी दी जा रही है। अईयारा उच्च विद्यालय एवं मध्य विद्यालय के छात्रों के द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाल कर ग्रामीण जनता को मतदान के लिए प्रेरित किया गया। अधिकारियों ने मतदाताओं को एक जून को मतदान करने के लिए अनुरोध करते हुए कहा की अरवल की जनता करें पुकार, मतदान का रिकॉर्ड तोड़ेंगे इसबार।