Bakwas News

किंजर स्थित जेपी क्लासेस के बच्चों ने बिहार बोर्ड परीक्षा में मारी बाजी

अरवल से अंजनी कुमार का रिपोर्ट

अरवल। बिहार बोर्ड 10 वीं के नतीजे जारी हो चुके हैं बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने परिणामों के साथ टॉपर्स के नाम की घोषणा की है। इस साल 1664000 से ज्यादा बच्चे दसवीं के परीक्षा में शामिल हुए थे। जिसमें 13 लाख से ज्यादा बच्चे सफल रहे। वही किंजर स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय किंजर के छात्र सुबोध कुमार 465 अंक, प्रिंस कुमार 462 अंक, कृष्णकांत कुमार, पंकज कुमार, मुस्कान कुमारी, सचिन कुमार, करण कुमार, अक्षय कुमार, सनी कुमार, सिंकु कुमारी, आकाश कुमार, संतु कुमार, हरिनंदन कुमार, गोलू कुमार शहीद दर्जनों बच्चों ने अच्छे अंक अर्जित किया।

इन सारे बच्चों ने बताया कि विद्यालय के साथ-साथ किंजर स्थित जेपी क्लासेस के मार्गदर्शन से हम लोगों ने इस तरह के सफलता अर्जित किए हैं । जिसमें संस्थान के निदेशक प्रेम कुमार पुरुषोत्तम का काफी योगदान रहा है। किंजर कुर्था मोड़ स्थित मोहल्ले में वैसे तो कई कोचिंग संस्थान चलाया जा रहा है लेकिन कोचिंग के संचालक अपने-अपने संस्थानों के परिणाम के बारे में दावा भी करते रहते हैं लेकिन वर्ष 2024 के बिहार 10वीं बोर्ड के रिजल्ट आने पर मात्र जेपी क्लासेस का ही जलवा रहा। छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों से सुनने को मिल रहा है किसी ने ठीक ही कहा है कि कठिन परिश्रम से किया गया कार्य कभी भी व्यर्थ नहीं जाता । जेपी क्लासेस भी नामांकित छात्र-छात्राओं से परीक्षा से संबंधित प्रश्नों का हल काफी मेहनत से कराई जाती है उसी का परिणाम है कि छात्र सुबोध कुमार 500 में 465 अंक प्राप्त किये हैं।

ANJANI KUMAR
Author: ANJANI KUMAR

Leave a Comment