Bakwas News

पशुओं के निःशुल्क टीकाकरण को ले डीएम ने बनाई रणनीति

अरवल। जिला पदाधिकारी श्रीमती वर्षा सिंह के निदेशानुसार 30 मार्च 2024 से अरवल जिला के सभी प्रखंडो में लंपी त्याचा रोग के विरुद्ध निःशुल्क गौ जातीय पशुओं को टीकाकरण किया जाएगा। इस योजना द्वारा जिले के पाँचों प्रखण्डों के सभी पंचायतों , एवं गाँवों में घर-घर जाकर पशुओं का निःशुल्क टीकाकरण किया जायेगा। यह टीका गौ जाति पशुओं को गंभीर बीमारी से सुरक्षा प्रदान करेगा।

 

जिला पशुपालन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग द्वारा जिले के पशुओं में टीकाकरण हेतु 61,100 खुराक वैक्सीन उपलब्ध कराया गया है। विभाग द्वारा 15 दिनों में टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त करने हेतु निदेश दिया गया है।उक्त टीकाकरण कार्य का पर्यवेक्षण संबंधित प्रखंड में पदस्थापित पशु चिकित्सकों द्वारा किया जायेगा एवं जिला में एक नियंत्रण कक्ष का स्थापना किया गया है।

 

लम्पी त्वाचा रोग भी एक पॉक्स फैमली वायरस संक्रमक जनित रोग है। इस रोग में गो जाति पशुओं को तेज बुखार, दस्त, निमोनिया, शरीर पर गोल-गोल गांठ पड़ जाते है। बीमार गो जाति के संपर्क में आने पर दूसरे गो जाति संक्रमित हो जाते है। इस रोग से बचाव के लिए पशु परिसर की साफ-सफाई रखना जरूरी है।

 

इस रोग से पशुओं की दूध एवं प्रजन्न क्षमता कम हो जाता है। जिसके कारण पशुपालकों को आर्थिक नुकसान भी होता है। जिला के पशुपालकों से अनुरोध किया है कि इस टीकाकरण कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु अपने पशुओं का टीकाकरण अवश्य करवायें। टीकाकरण से संबंधित किसी प्रकार की जानकारी , शिकायत हेतु जिला पशुपलान कार्यालय, अरवल (नियंत्रण कक्ष) अथवा संबंधित प्रखंड के पशु चिकित्सालय से संपर्क किया जा सकता है।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment