कलेर,अरवल | लोकसभा चुनाव एवं होली पर्व को देखते हुए अरवल जिले के परासी थाने के पुलिस ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है |इस मामले में परासी थाना अध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि शनिवार कि रात्रि गश्ती के दौरान परासी के समीप से एक युवक को 96 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार तस्कर फर्नीचर की दुकान में शराब के कारोबार करता था जहां पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है | फिलहाल गिरफ्तार शराब तस्कर परासी गांव निवासी सोनू कुमार के खिलाफ शराब अधिनियम का मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है उन्होंने बताया कि जो भी शराब अधिनियम का उल्लंघन करेंगे उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जाएगा|