कुर्था,अरवल। पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार भील के निर्देश पर चलाये जा रहे विशेष छापेमारी अभियान के तहत सोमवार रात्रि में कुर्था थाना की पुलिस ने धर्मपुर गांव से एक ब्यक्ति को 19 लीटर देशी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुर्था थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार को गुप्त सूचना मिली कि धर्मपुर गांव निवासी पिन्टू यादव अपने घर मे शराब बिक्री करता है।
इसी के आलोक में पुलिस अवर निरीक्षक विकास कुमार के नेतृत्व में टीम गठन कर धर्मपुर गांव में पिन्टू यादव के घर छापेमारी की गई तो उनके घर से 19 लीटर देशी शराब बरामद की गई जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया जिसे मंगलवार को जेल भेज दिया गया।