Bakwas News

मकान पटवन करने के दौरान हाईटेंशन तार के चपेट में आने के कारण एक व्यक्ति की हुई मौत

करपी,अरवल । पचकेसर गांव में मंगलवार को हाईटेंशन तार की चपेट में आने से 40 वर्षीय जयप्रकाश प्रसाद उर्फ संतोष कुमार की दर्दनाक मौत हो गई |

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार करपी थाना क्षेत्र के पचकेसर गांव निवासी जयप्रकाश प्रसाद उर्फ़ संतोष मोटर के माध्यम से अपने घर की दिबाल का पटवन कर रहे थे घर के ऊपर से 11000 हाई टेंशन तार गुजर रही थी इस दौरान चपेट में आए | हाई वोल्टेज विद्युत की संपर्क में आते ही युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया।परिजनों के द्वारा आनन- फानन में सदर अस्पताल अरवल ले जाया गया जहां चिकित्सा के क्रम में युवक की दर्दनाक मौत हो गई। करपी पुलिस के द्वारा अंत्य परीक्षण करवाया गया इसके उपरांत शव को परिजनों को सौंप दिया गया है | इस घटना से परिवार में मातम का माहौल है तथा परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है। मृतक के वृद्ध पिता ललन साह का रोते-रोते बुरा हाल है। जहां पुत्र के कंधे पर उनकी अर्थी निकलती वहीं अब इन्हें अपने इकलौते बेटे की लाश घर से निकलते हुए देखने को मजबूर होना पड़ रहा है। मृतक के तीन संतान है। जिनमे आठ वर्ष के रोहित कुमार ,6 वर्ष की अर्चना कुमारी, एवम चार वर्षीय रौकी कुमार का रो रो कर बुरा हाल है।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment