Bakwas News

होली महापर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित

कलेर,अरवल । होली महापर्व पर शांति व्यवस्था कायम करने के लिए सोमवार को कलेर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई |थाना अध्यक्ष अविनाश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित शांति समिति की इस बैठक में थाना क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं समेत आम जनता सम्मिलित हुए |थाना अध्यक्ष ने कहा कि होली महापर्व भाईचारा और प्रेम का प्रतीक है |इस पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में सभी लोग मनाए |हुड़दंग और शांति भंग करने वाले असामाजिक तत्वों को बक्सा नहीं जाएगा|

 

पंचायत प्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ताओं से थाना अध्यक्ष ने कहा कि अपने-अपने क्षेत्र में शांति एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से होली महापर्व मनाए और इसका आनंद उठाएं |अगर कोई भी इस महापर्व में खलल डालता है तो इसकी सूचना तुरंत थाना को दी जाए |इस बैठक में समाजसेवी मुलायम यादव, राजद नेता डिंपल यादव समेत कई पंचायत प्रतिनिधि और आम लोग शांति समिति की बैठक में सम्मिलित हुए |

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment