Bakwas News

11 निर्धन कन्याओं के बीच वितरित किया गया गृहस्थी सामग्री

अरवल । कन्या विवाह एवं महिला जनकल्याण ससोसाइटी प्रधान कार्यालय पानी टंकी रोड नियर निखिल इंटरप्राइजेज पालीगंज पटना बिहार सचिव शैलेश कुमार के सौजन्य से महिला सशक्तिकरण एवं वाल विवाह दहेज उन्मूलन के दिशा में चलाए जा रहे कार्यक्रम को साकार रूप देने के लिए 11 गरीब कन्या को विवाह उपयोगी सामग्री ट्रंक तोषक तकिया बेडशीट वर वधु वस्त्र श्रृंगार बॉक्स श्रृंगार समान लेडीज बैग मच्छरदानी टेबल कुर्सी चुनरी एवं अन्य विवाह उपयोगी सामग्री का वितरण संस्थान अध्यक्ष श्री मति शिवकुमारी देवी के कर कमलों द्वारा सम्पन्न किया गया उक्त अवसर पर संस्थान सचिव शैलेश कुमार ने सभी कार्यकर्ताओं को यह बताया कि पंचायत स्तर पर सिलाई सेंटर खोलकर महिलाओं को रोजगार दिया जाए।इस पर सभी कार्यकर्ताओं ने तालियों के साथ इनका स्वागत किया।

 

उक्त अवसर पर संस्थान के कार्यकर्ता मिथिलेश कुमार कुणाल कुमार चमेली देवी कारण कुमार ओमित कुमार ओमप्रकाश यादव दीपू कुमार एवं अन्य लोग मौजूद रहे।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment