जिला पदाधिकारी श्रीमती वर्षा सिंह के द्वारा समाहरणालय सभा कक्ष में जनता दरबार का आयोजन किया गया।इस जनता दरबार में लगभग 51 परिवादियों के फरियाद को सुना गया। परिवादियों द्वारा भूमि विवाद, आवास योजना, राशन कार्ड जमाबंदी रसीद, अतिक्रमण, अनियमितता, नाली गली, टोला सेवक, पेंशन योजना, विद्युत विभाग, शिक्षा विभाग, बाल संरक्षण, पीएचईडी विभाग एवं अन्य विभागों से संबंधित मामले थे। फरियादियों के आवेदन के शीघ्र निष्पादन हेतु जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिये गये। परासी थाना स्थित ग्राम अमरा निवासी बिमली देवी द्वारा बताया गया कि मैं गरीब परिवार से हूँ। मेरा घर फुस एवं मड़ई का बना हुआ है। मुझे इंदराआवास की सख्त जरूरत है। मुझे आवास योजना प्रदान करवाने की कृपा की जाय। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अरवल को नियमानुसार निष्पादन हेतु निदेश दिया गया।कलेर प्रखण्ड स्थित ग्राम कोयल भूपत निवासी सतेन्द्र यादव द्वारा बताया गया कि मैं भूमिहीन गरीब परिवार से हूँ। मुझे राशन कार्ड एवं आयुष्मान कार्ड की सख्त जरूरत है। कई बार कार्ड के लिए फॉर्म भरे गये पर अबतक कार्ड नहीं बना है। मेरा राशन एवं आयुष्मान कार्ड बनवाने की कृपा की जाए।
इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी कलेर को नियमानुसार निष्पादन करते हुए लंबित का कारण भी उपलब्ध कराने हेतु निदेश दिया गया। करपी प्रखण्ड स्थित ग्राम कुसरे टोला कुंजी बिगहा निवासी रामविलास साव एवं अन्य ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि मेरे ही गाँव के असमाजिक तत्वों द्वारा नवसृजित प्राथमिक विद्यालय भवन के निर्माण कार्य को रोका जा रहा है। भवन के निर्माण कार्य में बाधा डालने वाले व्यक्तियों पर उचित कार्रवाई करने की कृपा की जाय। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा अंचलाधिकारी करपी एवं थानाध्यक्ष करपी को नियमानुसार निष्पादन हेतु निदेश दिया गया।