Bakwas News

फतेहपुर संडा महाविद्यालय में दो प्रिंसिपल के तकरार में अधर में फंसा छात्रों का भविष्य

अरवल । फतेहपुर संडा महाविद्यालय में दो प्रिंसिपल और बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ का मामला सामने आया है। मामला अरवल जिले के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत फतेहपुर संडा महाविद्यालय का है। जहां विद्यालय में तैनात दो प्रिंसिपल अपने-अपने लोगों के जरिए छात्रों को स्नातक पार्ट वन की परीक्षा का फॉर्म भरवाया था। एक प्रिंसिपल शिशु प्रियदर्शिनी गुट के 1217 बच्चों को स्नातक परीक्षा का एडमिट कार्ड मिल गया। वहीं दूसरे प्रिंसिपल महेंद्र प्रसाद सिंह के गुट के 150 से अधिक बच्चों को एडमिट कार्ड नहीं मिला। जिसके बाद गुस्साए छात्रों ने पटना औरंगाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग 139 पर जाम लगाकर जमकर हंगामा किया।

 

मौके पर सदर थाने की पुलिस पहुंची और छात्रों को समझने की कोशिश की लेकिन छात्रों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नरबाजी की और सड़क से हटने का नाम नहीं लिया। छात्रों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी से एडमिट कार्ड की मांग को लेकर काफी देर तक अड़े रहे। इधर छात्रों का कहना है कि 12 मार्च से उनकी परीक्षा शुरू हो गई है। लेकिन एडमिट कार्ड उन्हें नहीं मिला है। इस मामले की जानकारी लेने जिला शिक्षा पदाधिकारी बिंदु कुमारी विद्यालय पहुंची तो यह जानकर हैरान हो गई की एक ही विद्यालय में दो प्रिंसिपल हैं। दो प्रिंसिपल होने की वजह से बच्चों का एडमिट कार्ड नहीं आ पाया है।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment