अरवल। जिला पदाधिकारी, अरवल वर्षा सिंह द्वारा विशिष्ट दत्तकग्रहण संस्थान, अरवल का उद्घाटन किया गया। इस दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा विशिष्ट दत्तकग्रहण संस्थान, अरवल के संचालन हेतु चयनित अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र भी प्रदान किया गया। समाज कल्याण विभाग, विहार, सरकार के नियंत्राधीन एवं जिला बाल संरक्षण इकाई, अरवल के द्वारा सैनिक भवन, प्रथम तल्ला, सैदपुर धावा, गोदानी सिंह कॉलेज रोड, अरवल में विशिष्ट दत्तकग्रहण संस्थान का संचालन प्रारंभ किया गया है, जिसे जिला पदाधिकारी द्वारा एक अच्छा सामाजिक पहल बताया गया।
इस मौके पर सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई, अरवल द्वारा यह जानकारी दी गई कि इस संस्थान में 0-6 आयु वर्ग के अनाथ, परित्यक्त एवं विषम परिस्थितियों में पाये गये बच्चों का आवासन एव उचित देखभाल किया जायेगा एवं निर्धारित प्रक्रिया के पूर्ण होने के उपरांत उन्हें उनके अभिभावकों अथवा दत्तग्रहण विनियमन, 2022 में निहित प्रावधानों के आलोक में सुयोग्य दत्तकग्राही माता-पिता को गोद दिया जायेगा। जिला पदाधिकारी द्वारा नव नियोजित कर्मियों को ईमानदारी, निष्ठापूर्वक एवं निःस्वार्थ भाव से कार्य करने हेतु निदेशित किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक, बाल संरक्षण पदाधिकारी, अधीक्षक एवं अन्य कर्मियों को जिला पदाधिकारी द्वारा यह निदेश दिया गया कि दत्तकग्रहण प्रक्रिया की जानकारी आमजन को देने के निमित इसका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाय एवं वैसे दंपत्ति जो कि बच्चा गोद लेने को इच्छुक हो का पंजीकरण निर्धारित पोर्टल पर करवाने में अपेक्षित सहयोग प्रदान करें।
इस अवसर पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी, वरीय कोषागार पदाधिकारी, सहायक कोषागार पदाधिकारी, जिला मतस्य पदाधिकारी, बाल संरक्षण पदाधिकारी, अधीक्षक, विधि-सह-परिवीक्षा अधिकारी, जिला बाल संरक्षण इकाई के अन्य कर्मियों के साथ-साथ मिडिया कर्मी एवं अन्य उपस्थित थे।