Bakwas News

महाशिवरात्रि को लेकर मधुश्रवां शिव मंदिर में श्रद्धालुओ भक्तों ने किया पूजा अर्चना

कलेर,अरवल | जिले के ऐतिहासिक मधुश्रवां शिव मंदिर में भारी संख्या में पूजा अर्चना करने के लिए श्रद्धालुओं भक्त पहुंचकर पूजा अर्चना किया| सुबह से शिवालय में पवित्र जल लेकर लोग हर-हर महादेव का नारा लगाते हुए शिवालय पहुंचे। शिव मंदिर परिसर में हजारों श्रद्धालुओ भक्तों ने पूजा अर्चना किया है |मंदिर प्रबंधक एवं समाजसेवी के द्वारा शिवालय को भव्य रूप से सजाया गया था। मंदिर के चारों तरफ लाइट से सजाया गया था जो आकर्षण का केंद्र बना हुआ है|

 

महाशिवरात्रि के अवसर पर भव्य शिव बारात निकली। वही इस बारात में गाजे बाजे के साथ रथ इंतजाम किया गया था जिस पर भोलेनाथ, पार्वती, हनुमान बने थे जहाँ गाजे बाजे के साथ रथ पर बैठाकर मधुश्रवां शिव मंदिर से मेहंदिया बाजार भ्रमण करवाया गया| जिनको देखने के लिए सैकड़ो पुरुष,महिला व युवक शामिल थे। इधर शिवालय परिसर में भव्य मेला लगा हुआ था | मेला का आनंद लोग खूब उठा रहे थे।खासकर बच्चों ने मेला में चाट समोशा खाकर खूब लुफ्त उठाया। मंदिर प्रबंधक अखिलेश्वर भारती, पुजारी पिंकू उर्फ अरूण ओझा, स्थानीय पंडित अंकुश गिरी, सुधीर पांडे सहित कई लोग शिव भक्तों के सहयोग के लिए लगे हुए थे।स्थानीय पंडित अंकुश गिरी ने बताया कि महाशिवरात्रि का व्रत रखने का विशेष शुभ महत्त्व है। शिव महाशिवरात्रि व्रत रखने से हमें कई पापों से मुक्ति मिलती है। उन्होंने चताया कि भगवान शिव पर जल,दुध , बेलपत्र, धतूरा भांग, कमलगट्टा, रोड़ी ,सेदूर फूल समेत अनेकों प्रकार की पूजा की सामग्री चढ़ाने से लोगों को सारी मनोकामना पूरी होती है| मंदिर परिसर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कलेर अंचलाधिकारी सर्वेश कुमार सिंन्हा , मेहंदिया थाने के पुलिस पदाधिकारी पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल के अलावे होमगार्ड के जवान तैनात दिखे| इधर रात्रि में मधुश्रवां शिव मंदिर में भव्य श्रृंगार का आयोजन किया गया था| इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में अरवल समाजसेवी विक्रम सिंह पहुंच कर पूजा अर्चना किया | जहां भारी संख्या में श्रद्धालुओं भक्त के अलावे स्थानीय लोग मौजूद थे।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment