Bakwas News

पारसी थाने में महाशिवरात्रि पर शांति समिति की हुई बैठक

 कलेर,अरवल |  पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर महाशिवरात्रि पर्व को लेकर परासी थाना परिसर में शांति समिति की बैठक अंचलाधिकारी सर्वेश कुमार सिन्हा एवं थानाअध्यक्ष पवन कुमाार दास की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में थाना क्षेत्र के कई पंचायत के पंचाायत प्रतिनिधियों , प्रबुद्ध नागरिकों तथा समाजसेवियों नेे हस्सा लिया |अंचलाधिकारी ने बताया की थाना क्षेत्र के हरेक जगहों में महाशिवरात्रि की पूजा होती है। सभी जगह पर दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की तैनाती करने का निर्णय लिया गया। बैठक को संबोधित करते हुए अंचलाधिकारी सर्वेश कुमार सिन्हा ने कहा कि किसी भी तरह से शांति व्यवस्था ना बिगड़े इसे ध्यान में रखते हुए महाशिवरात्रि पूजा को संपन्न करना है । सभी लोग त्योहार आपसी भाईचारे के साथ शांतिपूर्ण रूप से मनाएं।

 

वहीं मौके पर परासी थानाध्यक्ष पवन कुमार दास ने कहा कि त्योहारों पर किसी तरह का हुड़दंग ना मचाएं। शरारती तत्व हमेशा आपसी भाईचारा बिगाड़ने की फिराक में रहते हैं । कोई भी शरारती तत्व के बहकावे में ना आए और आपसी भाईचारा खराब ना करें। शांतिपूर्ण वातावरण में पूजा अर्चना करें |  साथ ही उन्होंने यह भी बताया की  सभी स्थानों पर पुलिस बल के साथ दंडाधिकारी भी मौजूद रहेंगे, इसके अलावा अगर थाना क्षेत्र में कहीं और कोई समारोह या जुलूस निकाला जाता है तो, वहां के लोगों को स्थानीय थाना को सूचित करना होगा। ताकि उन स्थानों पर भी पुलिस बल की तैनाती की जाए। पर्व शांतिपूर्ण माहौल में मानना है, किसी प्रकार के अफवाहों पर ध्यान नहीं देना है। इस मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों के अलावे गणमान्य लोग मौजूद थे ।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment