Bakwas News

वंशी प्रखंड में 867 लोगों का बना गया आयुष्मान भारत कार्ड

वंशी (अरवल)।  सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड क्षेत्र के 31 जनवितरण प्रणाली केंद्रों पर 867 लोगों का आयुष्मान भारत कार्ड बनाया गया. प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि भारत सरकार के निर्देश पर राशन कार्ड धारी को आयुष्मान भारत कार्ड बनाने को लेकर लक्ष्य के अनुरूप कार्य हुई है. इन्होंने बताया कि 986 का पहला दिन का टारगेट था. जिसके अनुसार 867 का लक्ष्य पूरा किया. प्रखंड क्षेत्र के 31जनवितरण प्रणाली केंद्रों पर आयुष्मान भारत कार्ड बनवाने को लेकर लोगों में उत्साह देखा गया।

 

वही नए राशन कार्ड धारी केन्द्र से बैरक लौट गए.पूछे जाने पर बताया गया कि दूसरा फेस में लिष्ट में नाम आएगा तो कार्ड बनाया जाएगा .फिलहाल जिनका लिष्ट में नाम है उन्ही लोगों को आयुष्मान भारत कार्ड बनाए जाएंगे. इस मौके पर आशा कार्यकर्ताओं एवं आंगनवाड़ी सेविकाओं एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों उपस्थित थे।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment