अरवल। जिले के सभी आम जन एवं अभ्यर्थियों को सूचित किया गया है कि बिहार कौशल विकास मिशन द्वारा संचालित संकल्प योजना अंतर्गत एक दिवसीय नियोजन शिविर का आयोजन 23 फरवरी 2024 को पूर्वाह्न 10 बजे से लेकर अपराह्न 4 बजे तक प्रखण्ड परिसर अरवल में की जायेगी। एक दिवसीय शिविर में लगभग 08 से 10 नियोजकों के भाग लेने की संभावना है।
मौके पर अधिक से अधिक की संख्या में उपस्थित होकर नियोजन का लाभ उठाने का आह्वान किया गया है । उक्त बातों की जानकारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी देव ज्योति कुमार के द्वारा प्रेस ब्यान जारी कर दी गई है।