अरवल। जहानाबाद के पूर्व सांसद जदयू के वरिष्ठ नेता डॉ जगदीश शर्मा के अरवल आने पर एनडीए कार्यकर्ताओं के द्वारा भव्य स्वागत किया गया। कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूल माला एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। अपने स्वागत से अभिभूत पूर्व सांसद ने कहा कि इस क्षेत्र से मेरा हमेशा लगाव रहा है। इस इलाके की समस्या को मैं अपनी निजी परेशानी समझता हूं। आजीवन यहां के लोगों की समस्याओं को दूर करने का प्रयास करता रहूंगा।
इस मौके पर जदयू के प्रदेश महासचिव जितेंद्र पटेल, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता पियूष शर्मा, हम जिलाध्यक्ष सुनील शर्मा, हम जिला प्रवक्ता अमन कुमार उर्फ रिभु शर्मा, जदयू नेता टूटू शर्मा, पैक्स अध्यक्ष धनेश पटेल, भाजपा नेता भास्कर कुमार सहित एनडीए के दर्जनों नेता मौजूद थे।