अरवल। किंजर थाना क्षेत्र के परहां गांव में बिहार सरकार द्वारा आवंटित पर्चाधारक के पुत्र आपसी विवाद में गोली लगने से जख्मी हो गया है। घटना के बाद जख्मी युवक को सदर अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया। जख्मी युवक सुधीर कुमार के पर किंजर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
सूचक ने आवेदन में उल्लेख किया है कि, मैं अनुसूचित जाति से हूं। बिहार सरकार के द्वारा आवंटित की गई भूमि से घूम कर अपने घर लौट रहा थे। रास्ते में आरोपियों द्वारा गोलीमार का जख्मी कर दिया गया।किंजर पुलिस मामले की गहराई से तहकीकात करने में जुट गई है एवं नामजद उपयुक्त को अति शीघ्र गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चलाने की बात कह रही है।