Bakwas News

मेनू Close
Close

कौशल योजना के तहत रामकृत उच्च विद्यालय कलेर के प्रांगण में रोजगार सह-मार्गदर्शन मेला का आयोजन

कलेर,अरवल। जीविका प्रखंड क्रियान्वयन इकाई द्वारा दीन दयाल उपाध्याय कौशल्य योजना के अंतर्गत कलेर प्रखंड के रामकृत उच्च विद्यालय के खेल मैदान के प्रांगण में रोजगार सह-मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया | इस मेले का उद्घाट्न,जीविका की जिला परियोजना प्रबंधक श्रीमति रागिनी कुमारी एवं प्रखंड परियोजना प्रबंधक श्री संजय कुमार और सीएलएफ की अध्यक्ष द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वल्लित कर किया गया ।

 

इस मेले मे कुल लगभग 1338 युवाओं ने मेला स्थल पर ही विभिन कंपनियों एवं पीआईए के द्वारा निबंधन कराया गया | जिसमें 1078 लोगों को सीधे रोजगार हेतु निबंधित किया गया है। इस रोजगार मेला में 50 युवाओं को जिला परियोजना प्रबंधक एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार के द्वारा विभिन्न कंपनियों का ऑफर लेटर दिया गया |रोजगार मेले के इस अवसर पर जिला से रोजगार प्रबंधक नीलम कुमारी, युवा पेशेवर पूजा कुमारी, स्वास्थ्य एवं पोषण प्रबंधक संगीता कुंज, FI नोडल अजीत कुमार, प्रखंड जीविका कार्यालय से क्षेत्रीय समन्वयक प्रिय रंजन, सामुदायिक समन्वयक आलोक कुमार, धीरज कुमार, प्रवीण कुमार, राजेश कुमार, आरती कुमारी, अमित कुमार, नीतीश कुमार, प्रिया रानी, संगीता कुमारी, अंजली कुमारी, शर्मिला कुमारी रंजन कुमार एवं जीविका कैडर और सैकड़ों जीविका सदस्य उपस्थित रहे। रोजगार मेला में दिन भर युवाओं को भीड़ लगी रही। डीपीएम जीविका ने अपने संबोधन में युवाओं को रोजगार से जुड़ने हेतु प्रेरित किया गया।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment