अरवल। पुलवामा में शहीद हुए वीर जवानों की पांचवी बरसी के मौके पर रामपुर चौरम थाना क्षेत्र के कटेसर गांव के युवाओं ने कैंडल मार्च निकाला। कैंडल मार्च एयर फोर्स जवान अमित कुमार के नेतृत्व में निकल गया। पूरे गांव में शहीदों की याद में कैंडल मार्च में सैकड़ो युवा और ग्रामीण शामिल होकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर शहीदों को याद करते हुए कुछ क्षण के लिए मौन धारण किया गया और नमन कर श्रद्धा सुमन भी अर्पित किए गए।
इस दौरान भारत माता की जय, शहीद जवान अमर रहे नारों से पूरा इलाका गुंजायमान रहा ।युवाओं ने कहा कि 14 फरवरी 2019 को जम्मू कश्मीर के श्रीनगर स्थित राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर भारतीय सेना को ले कर जाने वाले सीआरपीएफ जवानों के काफिले पर आत्मघाती हमला आतंकवादियों के द्वारा किया गया था। जिसमें 40 जवान शहीद हुए थे। आज उनके सम्मान में यह कैंडल मार्च निकाला गया। ग्रामीणों के द्वारा अपने सुरक्षा बलों पर पूरी तरह से गर्व महसूस करते हुए सहित जवानों को सदियों तक लोग याद रखने की संकल्प भी लिया।
इस मौके पर नीतीश कुमार, चंदन कुमार, अंकित कुमार, गौतम कुमार, कुंदन कुमार, सुनील कुमार, अजीत कुमार, राजनाथ सिंह यादव, राजेंद्र यादव, दारा सिंह समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल थे।