आमस (गया) धर्मेन्द्र कुमार सिंह
गया जिले के आमस प्रखंड क्षेत्र में विद्या की देवी मां सरस्वती की धूमधाम से पूजा-अर्चना की गई। निजी व सरकारी शैक्षणिक संस्थान और गांव-टोलों में विद्यार्थियों ने प्रतिमा स्थापित कर पूजा की। हालांकि दिन भर रूक-रूक कर बारिश होते रहने के कारण पूजा-पाठ में व्यवधान जरूर पैदा हुई। लेकिन इसके बाद भी छात्र-छात्राओं ने उत्साह के साथ फल-फूल चढ़ा कर पूजा-अर्चना किया।
प्रज्ञा इंटरनेशनल स्कूल सांव टोल, ज्ञानकूंज चंडीस्थान, लक्ष्मी देवी सरस्वती शिशु मंदिर करमडीह, आमस, चंडीस्थान, बुधौल, ताराडीह, बहेरा, झरी, करमाइन मोड़, हमजापुर, रामपुर, पथरा, गंगटी समेत सभी गांव-टोलों के युवाओं ने प्रतिमा रख श्रद्धा के साथ पूजा की। इस दौरान स्थानीय प्रशासन चौकस दिखी।