Bakwas News

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत किसानों के बीच बांटे गए उपकरण

अरवल। सोनभद्र वंशी सूरजपुर प्रखंड क्षेत्र के सोनभद्र पंचायत भवन पर सोमवार को भूमि संरक्षण विभाग के जल छाजन विकास समिति के द्वारा प्रधानमंत्री किसी सिंचाई योजना 2.0 उत्पादन प्रणाली अंतर्गत बैटरी ऑपरेटेड नेपसेक स्पेयर मशीन का वितरण किसानों के बीच किया गया। इसका वितरण कृषि एक्सपर्ट सूर्यमानी के उपस्थिती मे किया गया।

 

इस बात की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया की भूमि संरक्षण विभाग के जल साजन विकास समिति के द्वारा सोनभद्र पंचायत के 45 किसानों के बीच बैटरी ऑपरेटेड नेपसेक स्प्रे मशीन का वितरण किया जाना है। जिसमें एसटीएसटी को अंशदान के तौर पर 10% वहीं शेष जितने भी केटेगरी है उन्हें अंशदान के तौर पर 20% राशि देना है ।साथ ही उन्होंने कहा कि इसके साथ एक बीज का किट भी दिया जा रहा है। उस कीट में 1किलो मटर मूली वीज ,एक खुरपी एवं उससे संबंधित विटामिन भी दिए जा रहे हैं ।इस मौके सोनभद्र पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि कीकू शर्मा एफ टी ओ मनीष कुमार सचिव टुनटुन कुमार एवं अन्य कई किसान भी मौजूद थे।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment