अरवल। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 139 पर अहियापुर गांव के पास कार में ट्रक ने जोरदार ठोकर मार दिया। घटना में कर पर सवार सभी पांच लोग सुरक्षित रह गए। एक व्यक्ति को मामूली चोटे लगी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार औरंगाबाद जाने के क्रम में पटना की ओर से आ रही कार पर पांच लोग सवार थे।
जिसमें जदयू पटना के जिला उपाध्यक्ष आसिफ अपने कई दोस्तों के साथ औरंगाबाद जा रहे थे। तभी अहियापुर के समीप एक होटल पर ज्योही नाश्ते के लिए उतरे पटना की ओर से आ रही एक ट्रक ने ठोकर मार दिया। घटना के बाद होटल के पास खड़े कई लोगों ने रोहतास निवासी ड्राइवर लालजी राम की जमकर पिटाई करते हुए स्थानीय थाने को सुपुर्द कर दिया। बताया जाता है कि नशे में धूत होकर ड्राइवर ट्रक को चल रहा था। पुलिस ने ट्रक को जप्त कर लिया है। लापरवाह ट्रक चालक के विरुद्ध सदर थाने में केस दर्ज की गई है।