कलेर। अरवल भाजपा जिला प्रवक्ता रोशन कुमार यादव ने कहा कि विधानसभा में बहुमत सिद्ध होना यह लोकतंत्र की जीत है विपक्ष के लोगों द्वारा लोकतंत्र की हत्या करने के लिए सुनियोजित सड़यंत्र रचा जा रहा था लेकिन वह विफल साबित हुए विश्वास मत में सरकार थी और विधानसभा में हम लोगों ने सिद्ध करने का काम किया एनडीए गठबंधन पूरी मजबूती के साथ है और एक साथ मिलकर सरकार चलाने का काम करेंगे विपक्ष के लोग नाकामयाब हुई तथा जो लोग खेल करने की बात कर रहे थे उनके साथ खुद खेल हो गई।
रौशन कुमार यादव ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय को बधाई देते हुए उन्हे एनडीए सरकार को विश्वास मत हासिल कराने को लेकर किंग मेकर की उपाधि दी है उन्हें ने कहा की नित्यानंद राय जी एनडीए गठबंधन के सहयोगी दलों के बीच आपसी सामंजस्य स्थापित करने का काम किए जिसके परिणाम स्वरूप आज विधानसभा में एनडीए सरकार ने विश्वास मत हासिल किया है! श्री नित्यानंद राय जी अपने कुशल नेतृत्व और सफल रणनीतिकार की भूमिका अदा करके विपक्ष के मंसूबों को विफल करने का काम किए हैं और बिहार के राजनीति में अपनी दबदबा को और मजबूती से कायम किए अगर भाजपा भविष्य में श्री नित्यानंद राय जी का चेहरा आगे करती है तो भविष्यय के लिए फायदेमंद निर्णय साबित होगा।