Bakwas News

शहीद अनवर अली खान मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में शेरघाटी ने सहदेवखाप और आमस ने कोलौना को हराया

आमस (गया)  धर्मेन्द्र कुमार सिंह 

गया जिले के आमस प्रखंड के सिहुली गांव में चल रहे शहीद अनवर अली खान मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को बिग फैशन क्लब शेरघाटी और सहदेवखाप टीम के बीच मैच खेला गया।

 

आयोजक आमिर खान ने बताया कि टॉस हारकर पहले खेलते हुये शेरघाटी ने निर्धारित चौदह ओवर में 132 रन बनाये। सुधांसु ने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुये सिर्फ 34 गेंद में छह चौके और दस छक्कों के सहारे सर्वाधिक 91 रन बनाया। इसे मैन ऑफ द मैच चुना गया। आयोजन समिति के अयूब खान ने मेडल देकर पुरस्कृत किया। जवाब में सहदेवखाप की पूरी टीम 13वें ओवर में महज 85 रन ऑल आउट हो गई।

आमस ने कोलौना को 19 रनों से हराया

दूसरे मैच में आमस की टीम ने कोलौना को 19 रनों से हरा शानदार तरीके से मैच को जीत लिया। मदनी खान ने बताया कि पहले बैटिंग करते हुये आमस की टीम 130 रन बनाई। रामाधार सिंह 13 गेंद में 20 व किशु ने 21 गेंद में 32 रन बनाया। जवाब में कोलौना 111 रन ही बना सकी। दिलशाद सर्वाधिक 38 रन का योगदान दिया।

 

मैन ऑफ द मैच चुने गये किशु को रिटायर्ड दारोगा इमरान खाने ने मेडल देकर पुरस्कृत किया। सिबलू व भोला अंपायरिंग, फैसल कमेंट्री व वसीम खान ने स्कोरिंग की। मौके पर अकरम खान, जयाउदीन, जावेद, शाहिद, शाहबाज, अमजद, साजिद खान आदि रहे।

Leave a Comment