अरवल। प्रेम प्रसंग में नाबालिग के अपहरण परासी थाना क्षेत्र के एक गांव से किए जाने का मामला सामने आया है। इस मामले में स्वजन के आवेदन पर प्राथमिक दर्ज कर ली गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अपहरण किए जाने का आरोप शंकर सिंह, ललिता देवी, सर्वजीत कुमार, रिजवान और सनी कुमार पर लगा है ।
थानाध्यक्ष ने बताया कि नाबालिक के अपहरण किए जाने का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया गया था। इस आलोक में प्राथमिक की दर्ज कर लड़की की बरामदी के लिए कई जगहों पर छापामारी किया जा रहा है। लेकिन अभी तक लड़की बरामद नहीं की जा सकी है। मोबाइल ट्रेस के आधार पर उनकी तलाश निरंतर जारी है।