अरवल। कलेर प्रखंड के गुठली बीघा गांव में करीब 8 लाख की राशि से निर्मित सामुदायिक भवन का उद्घाटन विधायक महानंद सिंह ने किया। इस दौरान विधायक ने कहा कि यह गांव दलित गरीबों का गांव है और वलीदाद पंचायत का सबसे पिछड़ा गांव है। जहां गरीबों के लिए कोई दालान नहीं है । गरीब के पास मात्र रहने भर घर है । ऐसी स्थिति में उन्हें एक सार्वजनिक भवन का निर्माण करना जरूरी था । गांव के लिए सामुदायिक भवन बनकर तैयार हो गया।
उन्होंने कहा कि आज की मौजूदा स्थिति में परिस्थितियां काफी बदल गई है। गरीबों को जो कुछ भी हासिल हुआ है उसके लिए लड़ना पड़ा है। जिस जमीन पर सामुदायिक भवन का निर्माण हुआ है, यह जमीन दबंगों के कब्जे में गैर मजरूआ जमीन था। जिसे 80 के दशक में कब्जा कराया गया था ।