Bakwas News

देश विदेश से आए बौद्ध भिक्षुओ का महाविद्यालय में किया गया भव्य स्वागत

अरवल। किंजर के मिर्जापुर स्थित मुंद्रिका सिंह यादव महाविद्यालय परिसर मे, काफी संख्या में देश-विदेश के बौद्ध धर्मालम्बी पहुंचे। जिसमें ज्यादातर वियतनाम के थे। थाउथा जैन ग्रुप एन्ड फैमिली के सदस्यों के साथ-साथ बोधगया के बौद्ध भिक्षु विमल भंते, उदय भंते, सुमन सौरभ, डॉ उमेश कुमार का भव्य स्वागत महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर अवधेश प्रसाद एवं महाविद्यालय से जुड़े शिक्षक शिक्षकेतर कर्मचारी छात्र-छात्राओं एवं ग्रामीणों ने किया।

 

इस अवसर पर बौद्ध भिक्षुओं एवं बौद्ध धर्मालम्बियों ने महाविद्यालय परिसर में बौद्ध धर्म के विधि विधान के अनुसार पूजा अर्चना भी की एवं भगवान बुद्ध के बताए गए, अष्टांगिक मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। महाविद्यालय में पधारकर सभी बौद्ध भिक्षु एवं वियतनाम से आए लोग काफी प्रसन्नचित थे। महाविद्यालय द्वारा स्वागत से वे सभी काफी गदगद थे। इस मौके पर प्रोफेसर अरुण कुमार, सियाराम सिंह यादव, लाल बाबू सिंह यादव, बिंदेश्वर सिंह यादव, राजेश्वर सिंह, किरण कुमार राही, सुरेश सिंह आदि मौजूद थे।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment