अरवल। राष्ट्रीय राजमार्ग 139 पर आमिर बिगहा और बेलसार के बीच ट्रैक्टर और कार की टक्कर हो गई जिसमें कर सवार चार लोग घायल हो गए। घटना कलेर थाना क्षेत्र की है। इस घटना में घायल सुनील कुमार, अक्षय सिंह, रोशन कुमार,और पिंटू कुमार मामूली रूप से घायल हुए हैं। सभी लोग औरंगाबाद से पटना एक तिलक समारोह में भाग लेने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान कार की टक्कर ट्रैक्टर से हो गई। बताया जाता है कि ट्रैक्टर चालक बेलगाम तरीके से ट्रैक्टर को चल रहा था घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने कार को सड़क से हटाया और घायलों को शुरुआती इलाज निजी अस्पताल में कराया। घायल सभी लोग औरंगाबाद के रहने वाले हैं वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर को जप्त कर लिया और थाने लाई।
हालांकि घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया। पटना जा रहे लोग कर में ही तिलक का सामान रखे थे। इसके बाद दूसरी गाड़ी से सामान को पटना भिजवाया गया। सभी घायल इलाज के बाद तिलक समारोह में भाग लेने के लिए दूसरी गाड़ी से पटना भिजवाए गए। थाना अध्यक्ष शमशेर आलम ने बताया कि घटना के बाद ट्रैक्टर को थाने में लाया गया है। संवाद प्रेषन तक कार सवार के द्वारा आवेदन नहीं दी गई थी।