Bakwas News

गौशाला में लगी भीषण आग, एक मवेशी की मौत, दो मवेशी भी झुलसे

अरवल। जिले के सीमा पर अवस्थित मुंगीला टोला रामरूच बीघा गांव में हाई वोल्टेज तार टूटकर अमरेंद्र यादव के गौशाला पर गिर पड़ा। जिसके फलस्वरुप दो गाए जख्मी हो गई, जबकि एक गाय की मौत हो गई। इस घटना में गौशाला मालिक अमरेंद्र यादव भी जख्मी हो गए। घटना के बाद इमामगंज थाना में इस संबंध में लिखित जानकारी दी गई है।

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार अमरेंद्र यादव का ईट फुस एवं खपड़ा से बना हुआ गौशाला था। जिसके ऊपर से 11000 वोल्ट का तार गुजर रहा था। शनिवार को अहले सुबह हाई वोल्ट का तार टूट कर छप्पर पर गिर पड़ा जिसके फल स्वरुप गौशाला में गहरी नींद में सो रहे अमरेंद्र यादव को करंट का झटका लगा ।इन्होंने शोरगुल मचाई। शोरगुल सुनकर जूटे ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए गौशाला से दो गाय को बचा लिया जबकि एक गाय की मौत हो गई। गोपालक जख्मी हो गए। इस संबंध में इमामगंज थाना अध्यक्ष को ज्ञापन दिया गया है।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment