करपी,अरवल । प्रखंड मुख्यालय स्थित बाजार प्रांगण में स्वर्गीय राजनंदन ठाकुर के निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया ।श्राद्ध कर्म के अवसर पर आयोजित शोक सभा में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए देवी स्थान न्यास मंडल के प्रबंध समिति सदस्य करूण मिश्रा ने कहा कि स्वर्गीय राजनंदन ठाकुर देवी मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए कई दशक से मंदिर समिति में जुड़े हुए थे।
इन्होंने मंदिर जीर्णोद्धार के लिए घर-घर जाकर भिक्षाटन किया तथा 2013 में इस मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की गई ।प्राण प्रतिष्ठा के बाद लगातार मंदिर के विकास में लगे रहे। इन्हें लोग महंत जी के नाम का उपाधि दे रखे थे। उनके निधन से मंदिर प्रबंधन समिति को अपूरणीय क्षति हुई है। शोक सभा में सुधीर शर्मा, अरविंद शर्मा ,बृजेंद्र मिश्रा, मनोज कुमार, राजेश कुमार, रंजन कुमार, डॉक्टर शुनेश्वर प्रसाद तथा शंकर गुप्ता समेत कई लोगों ने अपनी बातें रखें।