Bakwas News

नाबार्ड के सौजन्य से वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का किया गया आयोजन

कलेर,अरवल । नाबार्ड के सौजन्य से मगध सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक अरवल शाखा द्वारा प्रखंड क्षेत्र के पहलेजा पैक्स कार्यालय पर गुरुवार को वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पैक्स से जुड़े कई किसानों ने भाग लिया। मौके पर नाबार्ड के डीडीएम रजनीकांत सिंह ने लोगों को सरकार के द्वारा चलाया जा रहे कई कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया जिसमें किसान क्रेडिट कार्ड,पीएम जे जे बी वाई,पीएम सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना सहित अन्य योजना शामिल है।

 

उन्होंने बताया कि अभी भी कई लोग इन योजनाओं का लाभ नहीं ले पाते हैं जबकि सरकार के द्वारा इन योजनाओं से किसानों को बेहतर लाभ प्राप्त हो सकता है। आप सभी इस योजना से जुड़कर कई तरह से लाभान्वित हो सकते हैं।इस अवसर पर मगध सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक अरवल के शाखा प्रबंधक हिमांशु अविनाश ने सभी खाताधारकों के लिए क्यू आर कोड लॉन्च करते हुए कहा की पहली बार कोऑपरेटिव बैंक द्वारा डोर टू डोर इस स्कीम का शुभारंभ किया गया है जहां से किसान बैंक से लेनदेन संबंधित सभी सुविधाएं घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं।

 

उन्होंने बताया की पैकेसों के माध्यम से डेली डिपॉजिट स्कीम प्रारंभ किया गया है इसके अंतर्गत पैक्स किसानों से जमा लेकर बैंक में जमा करेंगे जिसका लाभ किसानों को घर पर ही प्राप्त होगा। इस योजना के तहत ग्राहकों को डोर स्टेप डिलीवरी, एप आधारित डिपॉजिट की सुविधा, भुगतान के लिए क्यू आर स्कैनर की सुविधा, सीटीएस चेक जैसी सारी सुविधाएं दी जाएगी।वही जमा राशि के 90% राशि का न्यूनतम ब्याज दर पर ओडी की सुविधा दी जाएगी।

 

अन्य बैंकों द्वारा एसबी अकाउंट पर दे ब्याज से 0.25 प्रतिशत अधिक ब्याज का भुगतान किया जाएगा। वही पैक्स के अनुशंसा पर छोटे ग्राहकों को व्यवसायिक ऋण आदि दी जाएगी। कार्यक्रम में कैशियर रंजीत प्रकाश, पहलेजा पैक्स अध्यक्ष प्रेम प्रकाश, पिंटू शर्मा, लाला शर्मा, अवधेश राम, कमलेश शर्मा, विपुल शर्मा, किशोरी शर्मा, सोनू शर्मा सहित दर्जनों की संख्या में किसान उपस्थित थे।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment