अरवल -दिल्ली पब्लिक स्कूल अरवल 10वीं के छात्र-छात्राओं के सम्मान समारोह सह फेयरवल सेलिब्रेशन का आयोजन किया गया और साथ में संस्कृति कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमे विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। दिल्ली पब्लिक स्कूल के निदेशक धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि हमारे विद्यालय डीपीएस से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल के क्षेत्र में अरवल से पूरे बिहार को मान सम्मान बढ़ाया हैं।
आने वाले समय में पढ़ाई के क्षेत्र में भी पूरे बिहार एवं भारत में अरवल जिला का मान सम्मान मेरे विद्यालय के बच्चे बढ़ाएंगे और उन्होंने बताया कि जब मैं देश की सेवा कर रहा था तभी से मेरे दिमाग में शिक्षा के क्षेत्र में गरीब ,दलित, वंचित ,बच्चों को शिक्षित करने के लिए मुझे प्रेरणा मिलाऔर आप सब के आशीर्वाद से आज मैं देश सेवा के बाद अपने अरवल जिला के बच्चों को शिक्षा देकर उनका भविष्य सवारने का काम कर रहा हूं।
जिसमें आप अरवल के लोग का सहयोग भी मुझे भरपूर मिला।अब देश के सेवा करने के बाद मैं अपने गांव एवं समाज को सेवा दे रहा हूं ।आप लोग के अथक प्रयास के वजह से आज दिल्ली पब्लिक अरवल स्कूल उस मुकाम पर खड़ा है। जिसकी में कल्पना भी नहीं कर सकता।लोग का प्यार मोहब्बत आशीर्वाद है जो दिल्ली पब्लिक स्कूल को बच्चों को सम्मान में हमेशा आगे बढ़ता रहूंगा निरंतर कार्य करता रहूंगा ।इस मौके पर निदेशक धर्मेंद्र कुमार ने 10वीं के छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया।
मौके पर उपस्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल के शारीरिक शिक्षक, अविनाश कुमार, रोशन कुमार ,विवेक अजय कुमार, अमीषा कुमारी आशीर, यीशु कुमारी इत्यादि मौजूद थे।