Bakwas News

प्रोजेक्ट मेला का किया गया आयोजन, प्रतिभागी बच्चे हुए शामिल

करपी,अरवल। सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंड संसाधन केंद्र के सभागार में प्रोजेक्ट बेस्ड लार्निग कार्यक्रम के तहत मध्य विद्यालय के कक्षा 6 से आठ तक के प्रतिभागी विद्यार्थियों के प्रोजेक्ट मेला का आयोजन किया गया।प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों मध्य विद्यालय के प्रतिभागी बच्चे अपने विज्ञान के प्रोजेक्ट लेकर शामिल हुए। कार्यक्रम का आयोजन तकनीकी टीम के सदस्य संगीता कुमारी,अरुण कुमार एवं संतोष तिवारी के देख रेख में संपन्न हुआ। प्रोजेक्ट मेले मे मध्य विद्यालय खड़ासीन के प्रतिभागी छात्र धीरज एवं शनि को प्रथम, मध्य विद्यालय वंशी कल्याणपुर के प्रतिभागी सत्यम एवं निर्भय कुमार को द्वितीए वहीं मध्य विद्यालय शेरपुर के प्रतिभागी उज्ज्वल मिश्रा एवं चिरंजीवी दुबे को तृतीय पुरस्कार सहित सभी प्रतिभागी छात्र छात्राओं एवं शिक्षको को पुरस्कृत किया गया।

 

प्रधानाध्यापकों के बैठक में शिरकत करने आए प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक अखिलेश वर्मा के हाथो सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।उन्होंने कहा की हम स्वास्थ्य विभाग से आते है लेकिन मुझे शिक्षा विभाग से काफी जुड़ाव है,आप सभी बच्चे पूरी लगन से पढ़ाई करे और एक से बढ़कर एक प्रोजेक्ट का निर्माण करें।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment