अरवल । पायस मिशन स्कूल के सफल संचालन के बाद विद्यालय प्रांगण में ही एक नये ब्रांच “पायस मिशन बाल वाटिका” का उद्घाटन किया गया। उक्त कार्यक्रम का उद्घाटन अरवल के विधायक महानन्द सिंह, अरवल जिले के डीडीसी रविन्द्र सिंह तथा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
पायस मिशन स्कूल बहुत ही कम समय में अरवल जिलें में आज सर्वोच्य स्थान प्राप्त कर चुका है। उसी का नतीजा है कि आज पायस का एक नया ब्रांच का उद्घाटन किया गया। विगत कुछ दिनों से अरवल के बहुत से अभिभावकों के द्वारा जूनियर सेक्शन के लिए एक अलग व्यवस्था की मांग की जा रही थी। उसी के मद्देनजर विद्यालय के निदेशक राज कुमार के द्वारा इस नये प्रतिष्ठान की शुरूआत की गयी।
पायस मिशन के द्वारा आज साईंस एक्जीविशन एण्ड फूड फेस्टिवल का भी आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा अनेक तरह के प्रोजेक्ट बनाया गया था। हाईड्रोलिक ब्रीज, अर्थक्वीक अलार्म, वर्किंग मॉडल ऑफ हार्ट, ब्लाईंड आई, रोबोट, आदित्य एल-१, चन्द्रयान-३, सोलर पावर सिस्टम जैसे कई तरह के प्रोजेक्ट बच्चों के द्वारा बनाये गये थे। इसके अलावे छात्र, छात्राओं के द्वारा एक सांस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। जिसमें बच्चों ने कई तरह के गानों पर उत्कृष्ट नृत्य का प्रदर्शन किया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों के रूप में अरवल जिले के न्यायाधीश जिले के एसपी विद्या सागर, कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश पुरी, जिले के रजिस्टार राकेश कुमार, जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य उपस्थित हुए। मंच का संचालन कौशल कुमार सिंह के साथ छात्र ,छात्राओं की टीम के द्वारा किया गया।इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक राज कुमार, सह निदेशक अशोक कुमार, संजय कुमार, प्राचार्या सोनम मिश्रा, कॉर्डिनेटर प्रेम राजवंश सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थें।