अरवल। जिला मुख्यालय में अपराधियों एवं शराबियों के साथ-साथ शहर में शांति व्यवस्था कायम करने के लिए दो जगह पर टीओपी शीघ्र खोला जाएगा। पुलिस विभाग से मिली जानकारी के अनुसार एन एच 139 प्रसादी इंग्लिश एवं एन एच 110 भदासी में टीओपी खोला जाएगा। इसके लिए पुलिस विभाग के द्वारा जगह चिन्हित की जा रही है।
जगह चिन्हित होते ही टीओपी खोल दिया जाएगा। टीओपी खुल जाने के बाद एनएच 139 से भोजपुर से आने वाले वाहनों को प्रसादी इंग्लिश में ही जांच की जाएगी ताकि किसी भी तरह के अपराधी एवं अवैध सामान जिले में प्रवेश नहीं हो सके। इस प्रकार एनएच 110 भदासी के समीप टीओपी खोला जाएगा। जहां जहानाचाद एवं नालंदा से आने वाले वाहनों की सघन जांच की जाएगी।