अरवल । समाजवादी चिंतक गरीबों दलितों शोषितों पीड़ितों के मसीहा भारत सरकार के पूर्व रक्षा मंत्री पद्मविभूषण जार्ज फर्नांडिस की पांचवीं पुण्यतिथि पर जनता दल यू के जिला उपाध्यक्ष टूटू शर्मा के अध्यक्षता में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया इस अवसर पर जनता दल यू के प्रदेश महासचिव जितेंद्र पटेल ने कहा कि जार्ज फर्नांडिस साहब आजीवन गरीबों दलितों शोषितों पीड़ितों की लड़ाई लड़ते रहे वे एक राजनेता के साथ-साथ पत्रकार एवं श्रमिकों के नेता थे उनके एक आवाज पर पूरे देश का रेल थम जाता था।
वे अपने जीवन में सादगी पसंद करते थे पटेल ने कहा कि उनके विचारों पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी इस अवसर पर जदयू नेता गुड्डू पटेल नीतीश पटेल संगम कुमार अभय पटेल सहित अनेकों लोग शामिल थे।