अरवल । विद्यासागर अरवल एसपी का कमान संभाल लिए है। एसपी कार्यालय में मो कासीम ने उन्हें पदभार सौपा। इस अवसर पर वर्तमान एसपी ने कहा कि जिला में क़ानून व्यवस्था बरकरार रखना मेरी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि अपराध पर अंकुश लगाना मेरा काम है ताकि अरवल जिले कि जनता निर्भीक होकर कार्य करें पुलिस पब्लिक संबंध को बरकरार रखना है।
उन्होंने कहा कि पूर्व में अरवल रह चुके है। वर्ष 5-6 में कुर्था में पोस्टिंग था। मै अपने निचे रहने वाले लोगो का पूरा ख्याल रखते है। साथ ही कार्य में लापरवाही बरतने वाले पर शख्त हो जाते है। पब्लिक के साथ हमेशा फ्रेंडली रहे है।