Bakwas News

जिला पदाधिकारी ने जनता दरबार में आए परिवादियों की समस्या का शीघ्र निष्पादन का दिया निर्देश

अरवल । जिला पदाधिकारी, अरवल, वर्षा सिंह द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए फरियादियों ने अपने फरियाद सुनाई आयोजित जनता दरबार में लगभग 27 परिवादियों के फरियाद को सुना गया।परिवादियों द्वारा भूमि विवाद, मारपीट, आवास योजना, राशन कार्ड, जमाबंदी रसीद, लोहिया स्वच्छ, आर्थिक सहायता, मुआवजा, अनियमितता, पंचायत सरकार भवन, जमीन बंदोवस्त, शिक्षा विभाग एवं अन्य विभागों से संबंधित मामले थे। फरियादियों के आवेदन के शीघ्र निष्पादन हेतु जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिये गये।

 

अरवल प्रखण्ड स्थित ग्राम परमपुरा धोवी विगहा निवासी शिव कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि मैं गरीब हूँ। मैने राशन कार्ड के लिए ऑनलाईन किया था, पर अबतक राशन कार्ड नहीं बना है। मुझे राशन कार्ड की सख्त जरूरत है। मेरा राशन कार्ड बनवाने की कृपा की जाय। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अरवल एवं प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी अरवल को नियमानुसार निष्पादन हेतु निदेश दिया गया।

 

मेहन्दिया थाना स्थित ग्राम जयपुर निवासी प्रमिला देवी द्वारा बताया गया कि मैं गरीब परिवार से हूँ। मुझे आवास योजना का लाभ वित्तीय वर्ष 22-23 में मिला है। कर्मी के लापरवाही से दूसरे के खाता पर राशि भेज दिया गया है। मुझे आवास की सख्त जरूरत है। मुझे आवास योजना की राशि दिलवाने की कृपा प्रदान करें। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी कलेर को नियमानुसार निष्पादन हेतु निदेश दिया गया। मेहन्दिया थाना स्थित ग्राम मधुश्रवां मठिया निवासी भागमति देवी के साथ 43 अन्य ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि हमलोग करीब 50 वर्षों से पूर्वजों द्वारा बने मकान में रह रहे है।

 

साथ ही आवास योजना के तहत मकान का निर्माण भी हुआ है। कुछ मनचलों द्वारा मकान से बेदखल करवाना चाहते है। हमलोग गरीब व्यक्ति है। हम सभी महादलित परिवार के जमीन मकान बन्दोवस्त करवाने की कृपा की जाय। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा अंचलाधिकारी कलेर को निष्पादन एवं स्पष्ट प्रतिवेदन उपलब्ध कराने हेतु निदेश दिया गया। इसी प्रकार अन्य मामलों के निष्पादन के लिए संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment