अरवल। अगामी लोकसभा चुनाव में डिजीटल एवं भौतिक रूप से ईवीएम० से मतदाताओं को परिचित कराने हेतु एवं उनमें जन-जागरूकता बढ़ाने हेतु प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए एक मोबाईल प्रदर्शनी वाहन के माध्यम से प्रत्येक मतदान केन्द्र स्थल को कवर करते हुए ईवीएम ,वीवीपैट का प्रदर्शन किया जाना है। साथ ही जिले के विभिन्न मतदान स्थलों पर 15 जनवरी से 02 फरवरी तक मोबाईल वैन ,कर्मी निर्धारित तिथि को संबंधित मतदान केन्द्र के निर्धारित स्थल पर पहुँचकर निर्वाचको के समक्ष बारी-बारी से मतदान करायेंगे तथा निर्धारित पंजी में निर्वाचको का हस्ताक्षर अंगूठा का निशान सत्यापन कर विधिवत संधारित करेंगे।
इस संदर्भ में आज अरवल विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के प्यारेचक, बाजितपुर, सरवाँ, मखदुमपुर, मल्हीपट्टी, महुवरी, नुरूउल्ला उमैराबाद, कागजी मुहल्ला, बैदराबाद, मुरादपुर हुजरा एवं कुर्था विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के करपी प्रखण्ड स्थित समनपुर बदो, बारा, झिकटिया, मुरारी, सेलारपुर, बेलखरी, नादी खुर्द, नरगा, कुसरे के विभिन्न मतदान केन्द्रों पर ईवीएम व वीवीपैट से निर्वाचकों एवं मतदाताओं को परिचित एवं जागरूक कराया गया।