अरवल । भाकपा माले जिला कमेटी की बैठक किया गया जिसमें कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा के बाद संघर्ष तेज करने का निर्णय लिया गया इस अवसर पर शहीद महेंद्र सिंह की 19वीं वर्षी पर दो मिनट का मौन रखकर उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई बैठक के दौरान 24 जनवरी से 30 जनवरी तक लोकतंत्र बचाओ संविधान बचाओ के तहत गांव गांव अभियान चलाने का निर्णय लिया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए कामरेड महानंद सिंह ने कहा कि शहीद कामरेड महेंद्र सिंह गरीबों और वंचित समाज के लिए सड़क से सदन तक जनता की आवाज बुलंद करते रहे एक निर्भीक नेता के रूप में हमेशा याद किए जाएंगे बैठक के दौरान 25 जनवरी को शंकर विगहा से पदयात्रा शुरू करने का निर्णय लिया गया जिसका नेतृत्व अरवल विधायक महानंद सिंह करेंगे 26 जनवरी को शहर में ट्रैक्टर मार्च निकाला जाएगा और 27 जनवरी को अबगिला एवं सरौती पंचायत में मार्च निकाला जाएगा जबकि 28 जनवरी को बाथे से मार्च निकालने का निर्णय लिया गया है।
जिसमें स्थानीय विधायक महानंद सिंह के अलावे अन्य नेता शामिल होंगे 30 जनवरी को अरवल के विभिन्न प्रखंडों से लोग अरवल गांधी पुस्तकालय पहुंचेंगे जहां महात्मा गांधी के शहादत दिवस पर एक संकल्प सभा की जाएगी अपने संबोधन में स्थानीय विधायक ने कहा कि देश में जिस तरह से राम के नाम पर माहौल बनाया जा रहा है वह कहीं से भारतीय संविधान के अनुकूल नहीं है। भाजपा देश के लोगों को मूल उद्देश्य से भटकाने के लिए साजिश कर रही है धर्म का राजनीतिकरण किया जा रहा है जो भारतीय लोकतंत्र के लिए बहुत ही खतरनाक है।
बैठक में रविंद्र यादव महेंद्र प्रसाद नंदकिशोर कुमार त्रिभुवन शर्मा शोएब आलम लीला वर्मा सोएब आलम सहित कई नेता शामिल थे