कुर्था,अरवल। बिहार पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर नाबालिगों की गुमशुदगी तथा अन्य किसी प्रकार के गुमशुदगी के मामले में संवेदनशीलता बरतने और तुरंत कार्रवाई को लेकर रविवार को कुर्था थाना में शपथ दिलाई गई थी जिसके कुछ ही घंटे बाद एक नाबालिग लड़की की शादी के नियत से अपहरण कर लेने का मामला कुर्था थाने पहुँचा।
जैसे हीं थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार एवं पुलिस इंस्पेक्टर उमाशंकर सिंह को लड़की के पिता ने जानकारी दी उसके बाद तुरंत दोनों अधिकारी एक्टिव हो गए और परिजन से पूरी जानकारी लेते हुए अपना तंत्र लगा दिया और पुलिस अधीक्षक को भी जानकारी दी गई। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक तकनीकी सर्विलांस के मदद से दोनों को एनएच 139 से औरंगाबाद की ओर जाने की जानकारी प्राप्त हुई।
जिसके बाद अरवल पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम के निर्देशानुसार कुर्था थानाध्यक्ष ने संवेदनशीलता का परिचय देते हुए बिना देर किए अपर थानाध्यक्ष विकास कुमार एवं महिला पुलिस अधिकारी रिंकु कुमारी एवं सशस्त्र बल को तकनीकी सर्विलांस टीम के मदद से लड़की एवं अभ्युक्त को पकड़ने के लिए भेजा गया हालांकि नाबालिग लड़की एवं प्राथमिकी अभ्युक्त ढोन्ढ़रा गांव निवासी नवाब अंसारी को प्राथमिकी दर्ज के छह घंटे के बाद हीं देर संध्या सासाराम टोल टैक्स के निकट से गिरफ्तार कर लिया गया।
जिसके बाद थाना लाकर पूछताछ की गई तथा कागजी प्रक्रिया पूर्ण करते हुए सोमवार को नाबालिग लड़की को अरवल व्यवहार न्यायालय में मजिस्ट्रेट के समक्ष 164 का बयान दर्ज करने के लिए ले जाया गया। गौरतलब हो कि ढोंढरा गांव का उक्त युवक शादीशुदा है। पूर्व में भी नाबालिक लड़की के साथ उक्त युवक ने ऐसी हरक्कत की थी और भगा ले गया था जिसके बाद ग्रामीणों और प्रबुद्ध नागरिको के पहल पर घर पहुंचा दिया था। इस बार पुनः शनिवार के रात्रि में शादी के नियत से अपने साथ लेकर फरार हो गया था।