करपी,अरवल । प्रखंड मुख्यालय स्थित सहदेव प्रसाद यादव महाविद्यालय के प्रांगण में शोकसभा का आयोजन कर महाविद्यालय के कर्मी रहे स्वर्गीय रामस्वरूप यादव को श्रद्धांजलि दी गई। शोक सभा की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक रामचंद्र सिंह ने किया।
इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि स्वर्गीय रामस्वरूप यादव महाविद्यालय के स्थापना काल से ही इस महाविद्यालय से जुड़े हुए थे। महाविद्यालय की प्रगति में इनका अहम योगदान था। महाविद्यालय के विकास के लिए उनके द्वारा किए गए कार्यों को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। इनके असामायिक निधन से महाविद्यालय परिवार बहुत ही दुखी है। इसके उपरांत 2 मिनट का मौन रख उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। इस मौके पर कई अन्य लोगों ने भी अपनी बातें रखी।